Rewari District Court Peon Bharti 2024: 8वीं पास के लिए रेवाड़ी जिला न्यायालय चपरासी भर्ती की अधिसूचना जारी, ऐसे करें आवेदन

Rewari District Court Peon Bharti 2024: कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी के द्वारा चपरासी और प्रोसेस सर्वर के वेकेंट पदों पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन निकली गई है। इस भर्ती का विज्ञापन18 अक्टूबर 2024 को ऑफिसियल पोर्टल पर निकली गई है। रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून भर्ती और प्रोसेस सर्वर पद के लिए ऑफलाइन आवेदन भरे जाएंगे |

आवेदकों को जरुरी दस्तावेजों की सेल्फ सर्टिफाइड कोपीस के साथ आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिये से जमा करना होगा। रेवाड़ी जिला न्यायालय चपरासी भर्ती में आवेदन करने की पूरी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म इस लेख में नीचे दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 की जानकारी

जिला न्यायालय चपरासी भर्ती 2024 और प्रोसेस सर्वर भर्ती में कुल 16 वेकेंट पदों पर नोटिफिकेशन निकली गई है। रेवाड़ी जिला न्यायालय चपरासी भर्ती के लिए आवेदको 18 अक्टूबर 2024 से आवेदन भर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 तक है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून भर्ती के लिए कम से कम 8वीं पास आवेदन कर सकते है।

जिला न्यायालय रेवाड़ी में निकली प्यून और प्रोसेस सर्वर भर्तियों के लिए आवेदकों का सिलेक्शन बिना किसी रिटन एग्जाम के किया जाएगा। आवेदकों को यह जॉब पाने के लिए इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करनी होगी। Peon और Process Server पदों पर अंतिम रूप से सिलेक्टेड आवेदकों को कम से कम 16900 रूपये से 53500 रूपये तक प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा। यह भर्तियां टेम्पररी भर्ती है, जिसका प्लान्स संविदा के बेस पर किया जा रहा है।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 Short Overview

किसके द्वारा शुरु जिला न्यायालय रेवाड़ी
भर्ती का नामरेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून भर्ती 2024
अंतिम तिथि4 नवंबर 2024
आवेदन शुल्कनिशुल्क
ऑफिसियल वेबसाइटCLICK 

अगर आप ऐसी ही अन्य गवर्नमेंट नौकरी की खोज में है, तो आप हमारे इस को Electricity Draftsman Vacancy 2024 जरूर पढ़ सकते हैं | आपको हमारी जॉब वाले बाबा वेबसाइट पर सभी तरह की जानकारी सबसे पहले मिलती है इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े सकते है |

Rewari District Court Peon Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क

रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून भर्ती में जनरल श्रेणी, आर्थिक रूप से वीक श्रेणी, अन्य पिछड़ा श्रेणी, अति पिछड़ा श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों समेत सभी श्रेणियों के आवेदन प्रोसेस निशुल्क रखी गई है। आवेदक इस भर्ती के लिए फीस फॉर्म भर सकते है।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 के लिए योग्यता

हरियाणा रेवाड़ी जिला कोर्ट चपरासी भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदकों को हिंदी और पंजाबी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। जबकि रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है, और आवेदकों को हिंदी एवं पंजाबी भाषा का नॉलेज होना चाहिए।

जिला न्यायालय रेवाड़ी चपरासी और प्रोसेस सर्वर भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष रखी गई है। जबकि मैक्सिमम उम्र 42 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के बेस पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी की महिला और पुरुष दोनों ही को मैक्सिमम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

रेवाड़ी जिला न्यायालय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती के लिए रिटन एग्जाम या रिटन टेस्ट नहीं किए जाएंगे।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट आवेदन फॉर्म भरते टाइम आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है-
• आधार कार्ड
• 8वीं की मार्कशीट
• 10वीं की मार्कशीट
• पासपोर्ट आकार की फोटो
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• हस्ताक्षर इत्यादि।

Rewari District Court Peon Bharti 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट आवेदन फॉर्म भरते टाइम आवेदकों के पास निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

STEP 1

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से रेवाडी जिला न्यायालय चपरासी एवं प्रोसेस सर्वर फॉर्म डाउनलोड करें करके प्रिंट आउट निकलवा लें। इसके बाद इस आवेदन फॉर्म में पर्सनल और एजुकेशनल योग्यता संबंधित जानकारी अच्छे से भरें। इस भर्ती के लिए पद अनुसार जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी निकलवाकर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।

STEP 2

निर्धारित जगह पर सिग्नेचर करके फोटो के कॉलम में पासपोर्ट आकार की लेटेस्ट फोटो चिपकाए। इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को एक एनवलप में बंद करके एनवलप के ऊपर पद का नाम और वर्ग“APPLICATION FOR THE POST OF PROCESS SERVER or PEON, CATEGORY…. ………SC/ST/GEN/BC/ESM” जरूर लिखें। इसके बाद इस एनवलप को नीचे दिए गए एड्रेस पर रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से भेज दें।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता –

“The District & Sessions Judge, District & Sessions Court, Bawal Road, Rewari – 123401 (Haryana)”

निष्कर्ष

इस नौकरी लेख में आपको हमने रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्यून भर्ती 2024 की कंप्लीट जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है अगर आपको यह जॉब लेख अच्छा लगा है तो इसे आपके मित्रों को भी अवश्य शेयर कीजिएगा, आपका एक शेयर बहुत से जरूरत पर्सन्स की बड़ी हेल्प कर सकता है |

Leave a Comment

x